Breaking News

अचीवर्स जंक्शन ने मनाया वार्षिकोत्सव, दुनिया भर से जुड़े लोग

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भिलाई/ सोशल मीडिया प्लेटफार्म अचीवर्स जंक्शन का एक वर्ष पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रमों के संचालकों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बीते एक साल में दिवंगत लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बर्मिंघम इंग्लैंड से प्रसिद्ध चिकित्सक और साहित्यकार डॉक्टर कृष्ण कन्हैया की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका संचालन प्रसिद्ध गीतकार मनोज कुमार मनोज ने किया। कवि सम्मेलन में प्रोफेसर सुभाष चंद्र यादव, डॉ संध्या सिन्हा, डॉ साकेत रंजन प्रवीर और कवयित्री इंदु शर्मा ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।


कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मशहूर गायक-गायिकाओं को आमंत्रित किया गया, जिसमें भोजपुरी की मशहूर गायिका देवी आर्य नंदिनी, शालिनी दुबे, राकेश श्रीवास्तव और बाउल संगीतज्ञ शंभू नाथ सरकार ने अपने गायन से कार्यक्रम को संगीतमय बनाया।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के एंकर राकेश कुमार, अंशु दीक्षांत, डॉ प्रणव प्रकाश, अभिनेत्री रीना रानी और टेक्निकल हेड हिमांशु सिंह उपस्थित थे। अचीवर्स जंक्शन के निदेशक मनोज भावुक ने कहा कि “पूरी दुनिया के अचीवर्स जिस स्नेह, सम्मान और सहयोग की भावना के साथ जुड़े हैं, हमारा इरादा बुलंद हुआ है और पूरा भरोसा है कि अचीवर्स जंक्शन को अचीवर्स का अनिवार्य और सम्मानित अड्डा बना दिया जाएगा।” लखनऊ की डॉक्टर शिप्रा गहलोत ने वीडियो संदेश भेजकर शुभकामनाएं दीं।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *