द सीजी न्यूज डॉट कॉम
शहर में अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन बिछाने और नल कनेक्शन देने के काम में लापरवाही पर विधायक अरुण वोरा ने कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सख्त चेतावनी दी है। वोरा ने कहा कि 147 करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछाने, नई पानी टंकियों के निर्माण और नल कनेक्शन देने का काम चल रहा है। पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे की फिलिंग करने में लापरवाही की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विधायक और महापौर ने प्रोजेक्ट का काम कर रहे लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम को लगातार चेतावनी देकर काम में तेजी लाने कहा। लगातार कड़े निर्देशों का असर भी हुआ और तीन नई पानी टंकियों से पटरीपार क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था में सुधार हो रहा है। दूसरी ओर शहर के नागरिक हर वार्ड में शिकायत कर रहे हैं कि पाइपलाइन बिछाने खोदे गए गड्ढों की फिलिंग कर सीमेंटीकरण कार्य करने में कंपनी द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है।
इस लापरवाही के कारण गुरुवार को शाम आधे घंटे हुई तेज बारिश ने लोगों का सड़कों पर चलना दूभर कर दिया। शिकायतें मिलने पर विधायक वोरा ने मिशन के अधिकारियों से दो टूक शब्दों में कहा कि जनसुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा होने पर तत्काल इसकी फिलिंग कर सीमेंटीकरण किया जाना चाहिए। बारिश के पूर्व खोदी गई सड़कों का संधारण न होने पर जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की अनुशंसा की जाएगी। वोरा ने महापौर और आयुक्त से भी इन शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने कहा है।