Breaking News

जगह-जगह पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश : आप भी जुड़ें हरियाली के प्रचार प्रसार अभियान से

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भिलाई-दुर्ग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को जगह-जगह पौधे रोपकर सुरक्षा का संकल्प लिया गया। सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों समेत सभी वर्गों ने उत्साह से भागीदारी निभाई। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लोगों से आगे आने की अपील की गई। 

भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (आरईडी) द्वारा वेलफेयर बिल्डिंग नंबर 16 के समीप संकल्प उद्यान में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने पर्यावरण के प्रति सजग रहने और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने एक एक पौधा रोपा।कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक अरविंद चंद गोयल, अशोक कुमार गुप्ता, राजेश गर्ग, प्रशांत शाह और आर. गोपालकृष्णन सहित संदीप श्रीवास्तव, भारत गोयल, इन्द्रदीप चटर्जी, अनिल पाढ़ी, मालिनी परगनिहा, फिलोमिना एक्का, अमित रॉय,रावेश गुप्ता, के. पी. उपाध्याय, प्रदीप पिल्लई, नरेश गुप्ता, गोविंद कन्नौजिया, राहुल सरकार, डोलकुमार चौहान, राकेश श्रीवास्तव, छन्नूलाल ठाकरे, आर. पी रात्रे, चंद्रेश चंद्राकर, पूरनलाल बंजारे, भारतलाल साहू व तरुण कुमार धोटे उपस्थित थे।

आक्सीजन इन्वायरमेंट सोसायटी के सदस्यों ने रोपे पौधे

दुर्ग। पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑक्सीजन इन्वायरमेंट सोसाइटी द्वारा राजीव नगर वार्ड नया पारा वार्ड 1 में पौधे रोपे गए। सोसायटी के अध्यक्ष अनिल कुमार देवांगन ने बताया कि उनकी संस्था विगत 3 वर्षों से शहर के अलग-अलग हिस्सों में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पॉकेट मनी से पैसे जुटा कर पौधे खरीदकर दुर्ग-भिलाई में हरियाली फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। सोसायटी की सचिव सृष्टि चौहान व उपाध्यक्ष हेमंत राव ने आसपास के लोगों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की है। पौधरोपण के दौरान अनिल, सृष्टि, संध्या, लक्की, रोहित, नीरज, अक्षत, विवेक, हेमंत, ऋषि, सनी, लीकेश, राहुल, खेमचंद, योगेश, आकाश उपस्थित थे।

समाज कल्याण विभाग और सामाजिक संगठनों ने गोंडवाना भवन में किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिविल लाइन के गोंडवाना भवन में पौधारोपण किया गया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग और ओम सत्यम जन विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में आम, कटहल, आंवला, बादाम, अमरूद के पौधे रोपे गए। जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर, समाज कल्याण के उप संचालक डीपी ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा पौधारोपण किया गया।   इस मौके पर प्रोबेशन ऑफिसर कमलेश पटेल, ओम सत्यम जन विकास के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, रघु ठाकुर सहित लायनेस क्लब की सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *