- अमृत मिशन के काम कराने में रखें सुरक्षा का ध्यान : महापौर
द सीजी न्यूज डॉट कॉम

महापौर धीरज बाकलीवाल ने अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत हो रही लापरवाही पर फिर नाराजगी जताई है। बाकलीवाल ने कहा कि लापरवाही से हो रहे प्रोजेक्ट के कार्यों से दुर्घटना की आशंका रहती है। सुरक्षात्मक उपाय करने के बाद ही प्रोजेक्ट के कार्य किए जाएं। बाकलीवाल ने इससे पहले भी अमृत मिशन के कार्यों में लेटलतीफी और बेतरतीबी से खोदाई आदि के काम करने पर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों और पीडीएमसी के अफसरों पर नाराजगी जता चुके हैं। महापौर ने साफ कहा कि किसी भी हालत में आम जनता को परेशानी नहीं होना चाहिए।
महापौर ने पीडीएमसी मैनेजमेंट कंसलटेंट को कड़ा पत्र लिखकर कहा है कि शहर में योजना के कार्यों को दिशा सूचक बोर्ड लगाए बिना किया जा रहा है। इस पर कड़ा एतराज जताते हुए महापौर ने निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि वार्डो में निरीक्षण के दौरान अमृत मिशन प्रोजेक्ट के कार्य और निर्माणाधीन स्थलों पर दिशा सूचक बोर्ड नहीं लगाया गया है। नियमानुसार रिबन लगाकर बेरीकेडिंग भी नहीं की गई है। इसके कारण दुर्घटना की आशंका रहती है। उन्होंने निर्माण एजेंसी से तत्काल सभी सुरक्षात्मक उपायों के साथ काम करने के निर्देश दिये हैं।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal