Breaking News

मुख्यमंत्री ने दुर्ग में 285 करोड़ के कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन-लोकार्पण किया : 100 करोड़ की लागत से अंडा-पुलगांव मार्ग हेतु वोरा ने जताया आभार

 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले में 285 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण व भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन एवं आवास मंत्री मोहम्मद अकबर, पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार मौजूद थे। बीआईटी कालेज स्थित ऑडिटोरियम में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।

विधायक वोरा ने अंडा से मिनीमाता चौक तक 4 लेन सड़क के लिए 100.34 करोड़ रुपए की राशि से कार्य प्रारंभ कराने के लिए मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बालोद को दुर्ग से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में अंडा से पुलगांव तक दुर्घटनाजन्य क्षेत्र था। अब फोरलेन मार्ग का निर्माण हो जाने से जनहानि में निश्चित रूप से रोक लगेगी।

वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में सरकार द्वारा लिए गए जनहित के फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण के तीन घंटों के भीतर किसान कर्ज माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सबको पीडीएस चावल जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेने के अलावा कोरोना प्रबंधन में राज्य के बेहतर प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता है। कोरोना काल मे भी छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार थमी नहीं है। उन्होंने दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार राशि देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *