Breaking News

पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन :  मोदी-रमन के मुखौटे लगाकर चलाई साइकिल

  • 10 जून को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह एवं सांसद रायपुर को गुलदस्ता भेंट किया जायेगा – विनोद तिवारी

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में रायपुर में कांग्रेस ने अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। यहां कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी के मुखौटे लगाकर साइकिल रैली निकाली। तिवारी ने कहा कि देश में पिछले एक माह के दौरान पेट्रोल की क़ीमतो में 17 बार वृद्धि की गई है। पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपए पार होने का रिकार्ड मोदी सरकार ने अपने नाम कर लिया है। पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में लगातार वृद्धि होने से लोगों का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। महंगाई की मार झेल रहे लोगों का जीवन और कठिन हो गया है ।

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के नेतृत्व में पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपए पार होने के विरोध में पिछले 5 दिन से अनोखा प्रदर्शन किया जा रहा है। आज विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए बीटीआई ग्राउंड से सायकल रैली निकाली गई जो भगत सिंह चौक से तेलीबांधा चौक से मरीन ड्राइव होते हुए वापस बीटीआई ग्राउंड पहुँची। पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से परेशानहाल आम जनता ने साइकिल रैली का समर्थन किया।मोदी, रमन, स्मृति ईरानी सहित अन्य भाजपा नेताओं के मुखौटे के साथ प्रदर्शनकारियों की रैली की लोग वीडियो बनाते रहे।

विनोद तिवारी ने कहा कि 5 राज्यों में हुए चुनाव के बाद से ही केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने सिर्फ़ 1 माह में 17 बार मूल्य वृद्धि की। यह बहुत ही चिंताजनक और शर्मनाक है। विश्व मार्केट में तेल के मूल्य में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके बावजूद मोदी सरकार आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है। रसोई गैस की क़ीमत भी आसमान छू रही है। लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। केंद्र सरकार ने आम आदमी के जीवन में आर्थिक समस्याएं बढ़ा दी है। केंद्र की भाजपा सरकार नागरिकों से मुनाफ़ा कमाने वाली सरकार बन गई है।

विनोद तिवारी ने आगे कहा कि महामारी के दौर में मोदी सरकार वैक्सीन के साथ दवाईयों और ऑक्सीजन पर जीएसटी लगाकर मुनाफ़ा कमाने से बाज नहीं आ रही है। खाने के सरसों तेल की क़ीमत एक साल पहले 70 रुपए थी जो आज 155 रुपए हो गई है। इसका जवाब देश की जनता मोदी सरकार को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अवश्य देगी ।

आज के विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संजय तिवारी, समीर चौहान, राम चक्रधारी, बिज्जू बंजारे, विक्की वाधवानी, रूबल मेहता, अपराजित तिवारी, विकास तिवारी, गौरव जेठी, विक्की रात्रे, विक्की मानिकपुरी, नारायण, जगबंधु भर्ती, सागर बाघमारे, लक्ष्य, अभिनव पाठक, श्याम झा, संजू, शुभम, पराडियम प्रदयुम बेहरा आदि शामिल थे।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *