द सीजी न्यूज डॉट कॉम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल की उपस्थिति में बैठक में तय किया गया कि 11 जून को को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सुबह 9.30 बजे कांग्रेस भवन में स्व. शुक्ल को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इसी दिन मोदी सरकार द्वारा लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों पर वृद्धि करने और आम जनता के आर्थिक शोषण के खिलाफ शहर के पेट्रोल पंप पर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक प्रतीकात्मक विरोध किया जाएगा। कार्यक्रम में दुर्ग विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल ने बताया कि सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, महीप सिंह भुवाल, प्रवक्ता नासिर खोखर, संस्कृति प्रकोष्ठ के शिवाकांत तिवारी उपस्थित थे।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal