Breaking News

विधायक निधि के पेंडिंग कार्यों की निगम कमिश्नर ने समीक्षा की : एक कांट्रैक्टर ब्लैक लिस्टेड : दो को थमाया नोटिस

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने आज विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विधायक निधि से कराए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने बताया कि 5 निर्माण कार्य ऐसे हैं जो स्थल विवाद या अन्य कारणों के कारण निरस्त किये गए हैं। उन्होंने वार्ड इंजीनियरों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों का इस्टीमेट और टेक्नीकल स्वीकृति लेने से पहले सुनिश्चित करें कि स्थल संबंधी कोई विवाद तो नहीं है। विवाद होने पर प्रस्ताव न बनाएं।

विधायक अरुण वोरा ने हाल ही में विधायक निधि के लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपए के विकास कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जताते हुए निगम कमिश्नर को सभी कार्य तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए थे। वोरा ने कहा कि शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार एक वर्ष के भीतर विधायक निधि से स्वीकृत कार्य शुरू न होने पर राशि लैप्स हो जाएगी। वोरा ने आम जनता को सुविधा देने के लिए सभी स्वीकृत कार्य अविलंब शुरू करने के निर्देश दिये थे। वोरा के निर्देश के बाद निगम कमिश्नर ने आज विभागीय बैठक में ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करते हुए दो अन्य ठेकेदारों को नोटिस जारी करने कहा।    

निगम कमिश्नर ने विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य न करने वाले ठेकेदार मेसर्स वी. एन.आर. इंजीनियरिंग को आगामी एक वर्ष के लिए निगम की निविदाओं में भाग लेने से वंचित करने के आदेश दिये। निविदा के समय जमा कराई गई अमानत राशि को भी राजसात कर लिया गया। यह कार्य ईरानी डेरा के पास केलाबाड़ी में  विधायक निधि से मंजूर किया गया था। काम न करने के कारण यह कार्रवाई की गई। सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 19 अक्टूबर 2020 को वर्क आर्डर जारी किया गया था। निर्माम कार्य प्रारंभ न करने पर तीन बार सूचना नोटिस दिया गया। उसके बाद भी काम न करने पर मे व्ही एन आर इंजीनियरिंग को एक वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया।

दो ठेकेदारों को कार्य शीघ्र पूरा करने दिया गया नोटिस

निगम आयुक्त ने समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री की निधि से केलाबाड़ी गायत्री मंदिर के पास वाचनालय निर्माण कार्य में देर होने पर ठेकेदार सौरभ कन्ट्रक्शन दुर्ग को कार्य शीघ्र प्रारंभ कर समय सीमा में पूरा करने के निर्देश देने कहा। इसी प्रकार तितुरडीह वार्ड में विधायक निधि से सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य में देरी के लिए महामारा ट्रेडर्स रायपुर को नोटिस जारी कर कार्य समय सीमा में पूरा करने निर्देश दिये गए हैं।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *