द सीजी न्यूज डॉट कॉम
कोरोना आपदा के कारण जिन बच्चों के माता या पिता का निधन हो चुका है, उन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत कोरोना आपदा में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की निःशुल्क शिक्षा की जिम्मेदारी शासन द्वारा वहन की जाएगी।
इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाया गया है। इसके प्रभारी अधिकारी का मोबाईल नंबर 93401-93460 है। इन बच्चों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। पहली से आठवीं तक के छात्रों को 5 सौ रुपये की छात्रवृत्ति और नौवीं से बारहवीं के छात्रों को एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।