
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
रायपुर में आज लगातार दसवें दिन भी पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन जारी रहा। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पेट्रोल की क़ीमत 100₹ रुपया पार होने के विरोध में पिछले 9 दिन से अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है। आज दसवें दिन भी प्रदर्शन जारी रहा।
मूल्य वृद्धि के विरोध में दसवें दिन तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह चौक पर गैस का सिलेंडर लिये घंटो तक खड़े रहकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। कार्यकर्ताओं ने मोदी, स्मृति ईरानी, रमन सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, सुनील सोनी, पीयूष गोयल के मुखौटे लगाकर सड़क पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया। राह चलते लोगों ने भी रुक-रुक कर इस प्रदर्शन का समर्थन किया।
तिवारी ने कहा कि देश में पिछले एक माह के दौरान पेट्रोल की क़ीमतों में 17 बार वृद्धि करते हुए क़ीमत 100₹ पार होने का रिकार्ड मोदी सरकार ने बना लिया है। इसी तरह सिलेंडर गैस की क़ीमत 900 रुपए हो गई है। पेट्रोलियम पदार्थ में लगातार वृद्धि होने से महंगाई बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोगों का बजट पूरी तरह से लड़खड़ा गया है। लोगों का जीवन और कठिन हो गया है। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि और महँगाई के विरोध में हल्लाबोल प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। विरोध के ग्यारवें चरण में मंदिर हसौद स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
विनोद तिवारी ने बयान देते हुए कहा कि यूपीए की सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमत में मामूली वृद्धि होने पर ही भाजपा के केंद्रीय नेता सड़क पर उतर कर तमाशा करने लगते थे। वे नेता आज कहां है? आज पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने पर ये नेता चुप क्यों हैं? कोरोना काल में सरकार को लोगों की सहायता करना चाहिये, लेकिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल- रसोई गैस के मूल्य में वृद्धि कर आम लोगों के जेब में डाका डाला है। विश्व मार्केट में तेल की क़ीमत कम होने के बावजूद मोदी सरकार मुनाफ़ा कमाने वाली सरकार बन गई है। मोदी सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal