मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिले के विकास कार्य के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान जिले में किसान उत्पादक संगठन कोरिया के संचालक फय्याज आलम से भी उनकी चर्चा हुई। आलम ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके खाद्य उत्पादन संगठन से 573 किसान जुड़े हैं। इनमें 72 प्रतिशत किसान आदिवासी समुदाय से हैं।

उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सहायता से संगठन को डिस्टिलेशन, दाल मिल, राइस मिल,ऑयल मिल और दूध प्रसंस्करण जैसे इकाई प्राप्त हुए। वे अपने उत्पादों को खादी इंडिया, ट्राइब्स इंडिया, खादी ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प बोर्ड और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म्स के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। सामूहिक बाड़ी से निकलने वाले हल्दी, लेमनग्रास, शकरकंद का विक्रय कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से कर रहे है ।

आलम ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब उनके संगठन का लक्ष्य 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करना है, ताकि संगठन से जुड़ा हर किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो। आलम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कृषक कल्याणकारी योजनाओं के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।