द सीजी न्यूज डॉट कॉम
इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में यूनिशेड निर्माण कार्य की सही तरीके से निगरानी और तकनीकी मार्गदर्शन के लिए निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने संभागीय अभियंता के साथ निगम अधिकारियों की टीम बनाई है। यूनिशेड निर्माण कार्य कुल 66.50 लाख रुपए की लागत से हो रहा है।
विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने हाल ही में यूनिशेड निर्माण कार्य में लेटलतीफी सहित अन्य शिकायतों को लेकर निगम अफसरों को निर्देश देते हुए समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक कार्य करने कहा था। कड़े निर्देशों के बाद निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग के लिए अब निगम कमिश्नर ने इंजीनियरों की टीम का गठन किया है।
निगम कमिश्नर द्वारा गठित टीम में नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय दुर्ग के अधीक्षण अभियंता आरके साहू, कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे और नगर निगम दुर्ग के आरके पाण्डेय व सहायक अभियंता जितेन्द्र समैया शामिल हैं। चारों इंजीनियर यूनिशेड निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे।