Breaking News

नाली निर्माण कार्य में लापरवाही : कमिश्नर बोले – नाली तोड़ो … दोबारा बनाओ

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

उरला सांई नगर में राधे कंस्ट्रक्शन द्वारा गुणवत्ताहीन नाली निर्माण करने पर निगम कमिश्नर ने नाली तोड़कर दोबारा बनाने के निर्देश दिए हैं। बिना एलाइनमेंट किए बिना नाली का निर्माण किया जा रहा था। नाली का लेवल ठीक न होने के कारण भविष्य में निकासी की समस्या आने की आशंका पर नाली तोड़कर दोबारा निर्माण करने के निर्देश दिये गए।

निगम कमिश्नर ने गुणवत्ता के साथ निर्धारित मापदण्ड से नाली निर्माण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहायक अभियंता जगदीश केशरवानी, उप अभियंता भीमराव, आसमॉ डहरिया, सहित पीडीएमससी के अधिकारी मौजूद थे।
बघेरा में आंगनबाड़ी भवन स्थल विवादित होने के कारण निर्माण कार्य बंद होने की जानकारी मिलने पर कमिश्नर ने स्थल निरीक्षण कर सीमांकन कराने के बाद काम चालू करने के निर्देश दिये। जवाहर नगर उद्यान, पोटियाकला उद्यान, पदमनाभपुर उद्यान के अलावा शक्ति नगर पानी टंकी और तांदुला जल परिसर में निर्माण बन रही पानी टंकी निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए सभी कार्यो को समय सीमा में पूरा करने अधिकारियों को निर्देश दिये।

Check Also

छत्तीसगढ़ में कृषि के साथ-साथ उद्योगों के विकास के लिए है अनुकूल वातावरण : कैरियर निर्माण में अपनी क्षमता का बेहतर उपयोग करें युवा – मुख्यमंत्री

आईआईएम में दंतेवाड़ा के 50 युवा उद्यमी ले रहे हैं प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने मुलाकात के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *