Breaking News

टेमीफाॅस से खत्म होता है मच्छर का लार्वा : डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए विधायक, महापौर ने नागरिकों को जागरुक किया

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया से बचाव के उपाय के तहत आज से वार्डों में टेमीफाॅस दवा का वितरण और कूलरों की जांच का अभियान शुरू किया गया। विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने रायपुर नाका वार्ड से इसकी शुरूआत की। उन्होंने वार्ड के निवासियों को घरों में जाकर दवा का वितरण करते हुए बीमारी से बचाव के लिए जागरुक किया। निगम की टीम ने शहर में करीब 500 घरों में टेमीफाॅस दवा का वितरण किया। 100 से अधिक घरों के कूलरों की जांच कर दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, मलेरिया अधिकारी डाॅ डीएसीएस बंजारे, पार्षद माहेश्वरी ठाकुर, कविता तांडी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, एल्डरमेन राजेश शर्मा, विकास यादव के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल ने नागरिकों से कहा कि लोग बीमारी से बचाव के लिए जागरुक रहें। टेमीफॅास दवा कूलर, गड्डे, बर्तन आदि में रुके हुए पानी में डालने के दो दिन बाद कूलर साफ कर दें। डेंगू, मलेरिया मच्छर साफ पानी में ही लार्वा छोड़ता है, जो इस दवा से मर जाते हैं।

विधायक, महापौर के निर्देश पर अभियान हुआ प्रारंभ

विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम आयुक्त हरेश मंडावी को निर्देश देते हुए कहा है कि शहर में बारिश के समय जलजनित बीमारियों और डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अभियान चलाएं। निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारियों की बैठक लेकर सभी वार्डों में टेमीफाॅस दवा का निशुल्क वितरण प्रत्येक घर में करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डी.सी.बी.एस बंजारे, सुबोध शर्मा, रितिका सोनवानी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व निगम के अधिकारी मौजूद थे।

डेंगू, मलेरिया वायरस से बचाव के संबंध में दी जानकारी

डेंगू के लक्षण की जानकारी देते हुए अफसरों ने बताया कि अचानक तेज बुखार के साथ सिर में दर्द, मांस पेशियाों व जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूढ़ों से खून आना, त्वचा में चकते आना आदि लक्षण दिखाई देते हैं। डेंगू फैलाने वाला एडीस मच्छर घर में रुके साफ पानी में पनपता है। कूलर में भरे पानी, पानी टंकियों, टायर, पक्षियों के लिए रखे गए पानी में मच्छर का लार्वा पैदा होता है। डेंगू मच्छर से बचाव के लिए पानी से भरे बर्तनों व टंकियों को ढंक कर रखें। कूलर को खाली करके सुखा दें। इस बीमारी को फैलाने वाले मच्छर दिन के समय काटते हैं। मच्छरदानी का नियमित रूप से इस्तेमाल करना चाहिए। डेंगू के मरीज के प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं। डाक्टर की सलाह लेकर इलाज कराना चाहिए। डेंगू मरीज को अधिक मात्रा में पानी ओआरएस व तरल पदार्थ पीने दिया जाना चाहिए।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *