
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर आज राजस्व विभाग प्रभारी ऋषभ जैन ने राजस्व विभाग समिति की बैठक ली, बैठक में दुकानों के मासिक किराये में अधिभार शुल्क माफ करने और शहर में स्थित पांच तालाबों को लीज में देने का निर्णय लिया गया। बैठक में पार्षद नजहत परवीन, अमित देवांगन, महेश्वरी ठाकुर, मनीष बघेल, उषा ठाकुर, कविता तांडी, कमल देवांगन, नरेश तेजवानी, कांशीराम कोसरे, बाजार प्रभारी शिव शर्मा, ईश्वर वर्मा, भुवन साहू उपस्थित थे।
बैठक में राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण शहर में दुकानें बंद रही। दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हुआ। अप्रैल और मई माह में दो माह के मासिक किराया राशि का 10 प्रतिशत अधिभार शुल्क माफ किया जाना उचित होगा। समिति के सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी। अब इस प्रस्ताव को एमआईसी की बैठक में रखा जाएगा।
राजस्व विभाग समिति की बैठक में प्रभारी ने शहर में स्थित 5 तालाबों को ठेके में देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। समिति द्वारा लिये गये निर्णय के तहत नया तालाब मठपारा, केशरिया तालाब पुलगांव, रायपुर नाका तालाब, बोरसी तालाब को 10 वर्ष की लीज पर देने का प्रस्ताव पारित किया गया।
THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal