– अधिकारियों को बेहतर सफाई के निर्देश : नागरिकों को जागरूक रहने का संदेश
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज साइकिल से कई वार्डों का भ्रमण किया। पटरीपार एरिया में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 14, 15 व 16 के स्लम क्षेत्रों में साफ-सफाई की कमी की शिकायत मिलने पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी सदस्य व स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, शिक्षा विभाग एवं खेल कूद प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया व शंकर सिंह ठाकुर के साथ भ्रमण किया। इस दौरान पार्षद उषा ठाकुर भी मौजूद रहीं।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने अफसरों को बेहतर सफाई व्यवस्था के निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के दिनों में पानी का भराव होने पर मच्छर पनपते हैं। इसी तरह जलजनित बीमारियां भी फैलती हैं। इस मौसम में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। महापौर ने कहा कि नालियों की सफाई के साथ ही शहर के चौक.चैराहों, सड़कों की नियमित सफाई करना जरूरी है। शहर के जिन इलाकों में सफाई न होने की शिकायतें ज्यादा आती हैं, वहां नियमित रूप से निरीक्षण करने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। हेल्प लाइन नम्बर पर फोन से शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने कहा।
भ्रमण के दौरान सिकोला भाठा क्षेत्र में सड़क के किनारे कचरे का ढेर नजर आने पर महापौर ने कहा कि यहां की बेहतर सफाई कराते हुए पौधे रोपण किया जाना चाहिए। लोगों को जागरूक करते हुए महापौर ने कहा कि सड़क किनारे कचरा न डालें। कोरोना महामारी के संकट के साथ ही बरसात आने पर डेंगू, मलेरिया, हैजा जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी है। बीमारियों को फैलने से रोकने का सबसे आसान तरीका बेहतर साफ सफाई है।
साइकिल से भ्रमण करते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल ने राजेंद्र पार्क चौक, शहीद चौक, सिकोला भाठा की पूरी बस्ती क्षेत्र में सफाई का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान कार्यपालन अभियंता आर.के.पाण्डेय, सहायक अभियंता जगदीश केशरवानी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उपअभियंता श्वेता महलवार, मोहित गुप्ता, विकास दमाहे, राजेन्द्र सराटे मेनसिंग मंडावी मौजूद थे।