Breaking News

सिकोला बस्ती में बारिश से दो कच्चे मकान गिरे : विधायक ने अफसरों को तत्काल मुआवजा देने निर्देश दिए

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

15 व 16 जून को हुई बारिश से सिकोला बस्ती स्थित देवार पारा में गोपाल देवार और मधु देवार के कच्चे मकान गिर गए।  इसकी खबर मिलने पर आज विधायक अरुण वोरा तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाते हुए प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वोरा ने एसडीएम अरुण वर्मा और तहसीलदार पार्वती पटेल को इसकी जानकारी देते हुए तत्काल मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश दिए।

वोरा ने कहा कि दोनों गरीब परिवारों के सदस्यों को सिकोला बाजार के शेड के नीचे रात बिताना पड़ रहा है। अतिशीघ्र मुआवजा प्रकरण का निपटारा करना जरूरी है। उन्होंने नगर निगम के ईई मोहनपूरी गोस्वामी और जिला प्रशासन के अधिकारियों से बारिश को ध्यान में रखते हुए बेहतर तालमेल के साथ आपदा की स्थिति में राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। वोरा ने जलभराव वाली निचली बस्तियों में सतत निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एल्डरमैन राजेश शर्मा, नंदू महोबिया, अंशुल पांडेय, मुकेश तिवारी मौजूद थे।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *