द सीजी न्यूज डॉट कॉम
15 व 16 जून को हुई बारिश से सिकोला बस्ती स्थित देवार पारा में गोपाल देवार और मधु देवार के कच्चे मकान गिर गए। इसकी खबर मिलने पर आज विधायक अरुण वोरा तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाते हुए प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वोरा ने एसडीएम अरुण वर्मा और तहसीलदार पार्वती पटेल को इसकी जानकारी देते हुए तत्काल मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश दिए।
वोरा ने कहा कि दोनों गरीब परिवारों के सदस्यों को सिकोला बाजार के शेड के नीचे रात बिताना पड़ रहा है। अतिशीघ्र मुआवजा प्रकरण का निपटारा करना जरूरी है। उन्होंने नगर निगम के ईई मोहनपूरी गोस्वामी और जिला प्रशासन के अधिकारियों से बारिश को ध्यान में रखते हुए बेहतर तालमेल के साथ आपदा की स्थिति में राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। वोरा ने जलभराव वाली निचली बस्तियों में सतत निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एल्डरमैन राजेश शर्मा, नंदू महोबिया, अंशुल पांडेय, मुकेश तिवारी मौजूद थे।