Breaking News

महापौर ने साइकिल चलाते हुए शहर की समस्याओं का जायजा लिया : साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था में सुधार के साथ पर्यावरण सुधार और मितव्ययता का दिया संदेश

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज लगातार दूसरे दिन साइकिल चलाते हुए शहर का भ्रमण किया और वार्डों की मूलभूत समस्याओं का जायजा लिया। अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गली-गली घूम-घूम कर महापौर ने सफाई व्यवस्था, पानी सप्लाई, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए अफसरों को निर्देश दिए। महापौर के साथ स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वित प्रभारी दीपक साहू, एमआईसी प्रभारी अनूप चंदानियाॅ, पार्षद भास्कर कुण्डले, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

पार्षदों और निवासियों से बातचीत की, वार्डो की समस्या की जानकारी ली
महापौर धीरज बाकलीवाल ने साइकिल चलाते हुए आज बोरसी वार्ड 49, बोरसी भाठा वार्ड 50, बोरसी वार्ड 51 का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पार्षद प्रेमलता साहू, भास्कर कुण्डले, ज्ञानदास बंजारे के अलावा स्थानीय नागरिकों ने भी महापौर से मुलाकात की। महापौर ने वार्ड पार्षदों और नागरिकों से साफ-सफाई, पानी सप्लाई और प्रकाश व्यवस्था से जुड़ी व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

वार्ड में बच्चों के लिए उचित मनोरंजन की व्यवस्था
बोरसी भाठा बस्ती में भ्रमण के दौरान महापौर ने बच्चों से मुलाकात की। उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में बातचीत के दौरान महापौर ने वार्ड पार्षद से कहा कि वार्ड में बच्चों के स्वस्थ मनोरजंन के लिए एक निश्चित स्थान होना चाहिए। बच्चे अपनी पढ़ाई-लिखाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ सकें, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था होना चाहिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान वार्डों की सड़कों और नाली निकासी की स्थिति का भी जायजा लिया।

पुल-पुलिया की हालत का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बारिश के समय जल-जनित रोग उत्पन्न होने से रोकने और सड़क किनारे पानी का जमाव न होने देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। महापौर ने सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई कर सफाई कराने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।

दो दिनों में आधा दर्जन वार्डो में महापौर ने देखी समस्या

महापौर ने गुरूवार और शुक्रवार को साइकिल चलाते हुए सिकोला भाठा, करहीडीह, सिकोला बस्ती, बोरसी, विद्युत नगर, बोरसी भाठा, बोरसी वार्ड बस्ती क्षेत्र में दौरा कर समस्याओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया । भ्रमण के दौरान उपअभियंता राजकिशोर पालिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली भी उपस्थित थे।

Check Also

छत्तीसगढ़ में कृषि के साथ-साथ उद्योगों के विकास के लिए है अनुकूल वातावरण : कैरियर निर्माण में अपनी क्षमता का बेहतर उपयोग करें युवा – मुख्यमंत्री

आईआईएम में दंतेवाड़ा के 50 युवा उद्यमी ले रहे हैं प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने मुलाकात के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *