Breaking News

भिलाई में मिला डेंगू का लार्वा, निगम की टीम ने नष्ट किया, 10 घरों से अर्थदण्ड भी वसूला

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भिलाई के बीएसपी क्षेत्र में सेक्टर 4 में कई घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है। डेंगू की रोकथाम के कार्यों में कई स्थानों पर शिकायत मिलने के बाद आज भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के साथ निगम  का स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा और कई घरों का सघन निरीक्षण किया। बर्तनों में रखे पानी की जांच कराई गई जिसमें लार्वा पाया गया। इसे तत्काल टेमीफाॅस का छिड़काव कर नष्ट किया गया।

निरीक्षण के दौरान लार्वा पाए जाने पर 10 से अधिक घरों में पांच-पांच सौ रुपए अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही की गई। आयुक्त ने निगम द्वारा विशेष टीम बनाकर सेक्टर 4 के प्रत्येक घरों में सघन जांच और टेमीफाॅस का छिड़काव करने के साथ ही पानी के  जमाव वाले स्थानों पर जला हुआ ऑयल का छिड़काव करने के निर्देश दिए। ताकि, डेंगू के प्रभाव को प्राथमिक स्तर पर  समाप्त किया जा सके।
निगम भिलाई के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि घरों के निरीक्षण के दौरान कूलरों से पुराना पानी खाली करने, पुराने बर्तनों और पानी टंकियों की सफाई कार्य में लापरवाही की गई जिससे डेंगू लार्वा फैल रहा है। दोबारा जांच करने पर लापरवाही पाए जाने पर दोगुना अर्थदण्ड लिया जाएगा। निगम आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि बारिश के मौसम को देखते हुए ज्यादा समय तक पानी को ठहरने न दे और नियमित रूप से पानी टंकी और कूलर का पानी बदलते रहें। पिछले साल भी सेक्टर 4 में ही बहुत से घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया था।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *