Breaking News

विधायक की पहल से जेआरडी स्कूल भवन का होगा रेनोवेशन : विधायक, महापौर ने किया भूमिपूजन

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के लगातार प्रयासों से 117 साल पुराने झाड़ूराम राम देवांगन शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जर्जर हिस्से का 36 लाख की लागत से जीर्णोध्दार किया जाएगा। विधायक वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर नगर निगम सभापति राजेश यादव, एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी, हमीद खोखर, दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, जमुना साहू, जयश्री जोशी मौजूद थे।

पिछले साल लॉकडाउन के पहले विधायक वोरा ने जेआरडी स्कूल और आदर्श कन्या स्कूल के जीर्णशीर्ण कमरों का संधारण कार्य कराने और स्कूल को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए डीएमएफ से 1-1 करोड़ रु की मांग प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर से की थी। इसकी पहली किश्त के रूप में आदर्श कन्या विद्यालय के लिए 26 लाख रुपए और जेआरडी स्कूल के लिए 36 लाख रुपए स्वीकृत किया गया।

वोरा ने भूमिपूजन के अवसर पर अपने स्कूल के दिनों की यादें साझा करते हुए कहा कि मल्टीपर्पस स्कूल ने बीते वर्षों में कई मेधावी छात्र देश प्रदेश को दिए हैं, जो आईएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, जनसेवक के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने सर्वसुविधा भवन और मूलभूत सुविधाएं होना आवश्यक है। ताकि छात्र-छात्राएं सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कर सकें।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि नगर निगम के माध्यम से जल्द ही शहर के स्कूलों का कायाकल्प करने प्रस्ताव भेजा जाएगा और साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था बेहतर की जाएगी। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार साहू, महीप सिंह भुवाल, पार्षद विजेंद्र भारद्वाज, वार्ड 39 की पार्षद पुष्पा वर्मा, एल्डरमैन राजेश शर्मा, रत्ना नारमदेव सहित विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ कल्पना द्विवेदी व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *