Breaking News

बोरसी, बमलेश्वरी कॉलोनी में नागरिकों ने बताई समस्या : महापौर ने अफसरों को दिये तत्काल निराकरण के निर्देश

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज साइकिल से बोरसी वार्ड 52, बम्लेश्वरी कॉलोनी, वार्ड 53 बोरसी बस्ती का भ्रमण किया। इन वार्डों में नागरिकों के साथ 3 घंटे तक वार्ड का भ्रमण करते हुए महापौर ने समस्याओं का जायजा लिया। महापौर ने निगम अधिकारियों को सड़कों पर या खाली प्लाटों में बारिश का पानी भरने की समस्या का निराकरण करने कहा।

महापौर ने कहा कि कहीं पर भी जलभराव की समस्या नहीं होना चाहिए। इन समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाना चाहिए। भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वित्त प्रभारी दीपक साहू, अनूप चंदनिया, वार्ड पार्षद गायत्री साहू, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, उपअभियंता राजकिशोर पालिया, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा व राजकुमार पाली, सुरेश भारती सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

निकासी की व्यवस्था न होने से सड़कों मे भरता है पानी

बोरसी में वार्डवासियों ने महापौर धीरज बाकलीवाल को बताया कि कॉलोनीे और बस्ती के खाली प्लाटों में बारिश का पानी जमा हो जाता है। निकासी की व्यवस्था न होने से सड़कों में पानी भर जाता है। लोगों को आवाजाही में समस्या होती है।  महापौर ने बस्ती और कॉलोनी की गलियों में घूम-घूम कर सड़कों और नालियों की हालत देखने के बाद वार्ड इंजीनियरों को जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर पानी की निकासी की व्यवस्था करने कहा। महापौर ने सड़कों और नालियों के किनारे उगी झाड़ियों की सफाई करने और बारिश का पानी जाम होने की समस्या का निराकरण करने कहा।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *