Breaking News

भिलाई निगम के 45 केन्द्रों में प्रतिदिन 10 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

  • ऑनलाइन के अलावा केन्द्रों में भी होगा पंजीयन

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भिलाई निगम प्रशासन ने 45 वैक्सीन केन्द्रों में प्रतिदिन 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर वैक्सीन स्टाॅक, नर्सिंग स्टाॅफ, वेरिफायर और ऑन द स्पाॅट रजिस्ट्रेशन सुविधा सहित सभी आवश्यक कार्यों की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले डोज में कोवैक्सीन लगाने के बाद दूसरा डोज लगाने की समस्या भी शीघ्र समाप्त हो जाएगी। निगम के 5 जोन में कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के लिए केन्द्र बनाया जा रहा है। इन केंद्रों में हितग्राही टीकाकरण करा सकते हैं।
निगम क्षेत्र में चयनित किए गए 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित 45 केन्द्रों में प्रतिदिन 10 हजार लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। निगम के उपायुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि निगम क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों में अब उम्र की बाध्यता समाप्त कर दी गई। किसी भी उम्र वर्ग के लोग कोविन एप में पंजीयन कराकर अपनी सुविधा अनुसार केन्द्रों में वैक्सीन का टीका लगवा सकते है। सभी केन्द्रों में 18 से 44, 45 से 60 उम्र के लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
कोवैक्सीन का दूसरा डोज इन केन्द्रों में
जोन 01 नेहरूनगर में कर्मा विद्यालय सुपेला, जोन 02 वैशालीनगर में वैशालीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोन 03 मदर टेरेसा नगर में बैकुंठधाम उप स्वास्थ्य केन्द्र, जोन 04 में अग्रसेन भवन खुर्सीपार तथा जोन 05 में टी.ए. बिल्डिंग सिविक सेंटर में
कोविशिल्ड का प्रथम व द्वितीय डोज इन केन्द्रों में लगेगा 
जोन 01 में पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, सूर्या माॅल, राधाकृष्ण मंदिर नेहरू नगर, सियान सदन राधिका नगर, यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीएचसी कोहका मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, सियान सदन मिलन चैक हुडको, कालीबाड़ी हुडको, भिलाई नायर समाजम स्कूल सेक्टर 08,
जोन 02 वैशालीनगर अंतर्गत इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय जवाहर नगर, शासकीय माध्यमिक शाला अंबेडकर नगर, राम जानकी मंदिर भवन, शिशु मंदिर कैलाश नगर, चैता मैदान, छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, शासकीय स्कूल हाउसिंग बोर्ड, दशहरा मैदान शासकीय स्कूल शांतिनगर,
जोन 03 अंतर्गत शासकीय स्कूल केम्प 02, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेपी नगर केम्प 01, दुर्गा विद्यालय केम्प 02, जनता स्कूल केम्प 02 वार्ड 25, शिव मंदिर सेक्टर 03, सेक्टर 01 स्ट्रीट 11 गणेश मंच, बीएसपी मिडिल स्कूल इंग्लिश मीडियम सेक्टर 02,
जोन 04 अंतर्गत यूपीएचसी छावनी, मंगल बाजार छावनी, भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, शासकीय स्कूल गुरूद्वारे के पास, पाॅवर हाउस बस स्टैण्ड, सांस्कृतिक भवन अंडा चैक खुर्सीपार,
जोन 05 अंतर्गत बीएसपी सीनियर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर 04, हाई स्कूल जोन आॅफिस सेक्टर 06, काली बाड़ी सेक्टर 05, हाईस्कूल सेक्टर 09 वार्ड 68, शासकीय स्कूल स्ट्रीट 05 सेक्टर 07, हनुमान मंदिर के पास स्ट्रीट 18 सेक्टर 07, सेक्टर 10 गुंडिचा मंच में।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *