Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : हर वर्ग के लोगों ने किया योगाभ्यास : स्वस्थ रहने का संदेश दिया

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भिलाई-दुर्ग में अनेक स्थानों पर शासकीय संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं और अर्धसैनिक बलों ने योग दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होकर अपनी भागीदारी निभाई। ‘‘योग करबों-स्वस्थ रहिबों’’ के संदेश के साथ दुर्ग के 88 हजार 1 सौ 48 पंजीकृत प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन लाइव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

फोर्स के जवानों के साथ अफसरों ने किया योगाभ्यास


छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रतिरोधी ऑपरेशन में लगे बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल दुर्ग के सेक्टर मुख्यालय के जवानों ने भी योग किया। फोर्स के जवानों ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली। इस मौके पर डॉ. शैलजा चंद्राकर और हरजीत सिंह सहोता द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।


इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक एस. एस. डबास ने कहा कि योगासन मनुष्य के जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। बल में सभी अधिकारी कोरोना काल के नियम में रहकर योगासन व प्राणायाम करें। स्वस्थ रहें और बीमारियों से दूर रहें। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल दुर्ग के कमांडेंट अनन्त सिंह व अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास किया।

सभी न्यायाधीशों द्वारा वर्चुवल माध्यम से किया गया योग

21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व दुर्ग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव द्वारा आनलाईन वर्चुवल माध्यम से योग किया। सभी न्यायाधीशों को वर्चुअल माध्यम से योग क्रियाओं की जानकारी दी गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि करोना जैसी महामारी से न्यायालय भी अछूता नहीं रहा है। कई न्यायाधीश करोना से ग्रसित हो चुके हैं। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ जाती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग सबसे महत्वपूर्ण है। नित्य योग करने से शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। शरीर और मन को शांत करने के लिए शारीरिक और मानसिक अनुशासन का संतुलन बनता है। यह तनाव कम करने में मदद करता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज सुबह न्यायाधीश प्रशांत देवाॅगन द्वारा अपने निवास स्थल से ही आनलाइन माध्यम से न्यायाधीशों को वर्चुवल माध्यम से योग क्रियाओं की जानकारी दी गई और योग क्रिया सिखाई गई। योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक अवस्था को स्वस्थ रखने के तरीके बताते हुए योग क्रिया सिखाई गई।

जगह-जगह हुए आयोजन

सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन आज किया गया। इसका सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया। समाज कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ योग आयोग के सोशल मीडिया यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर इसका प्रसारण निरंतर 24 घंटे का है। इसमें सम्मिलित सभी सफल प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

वर्चुअल योग मैराथन के आज के कार्यक्रम में सभी आयु वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिले के बुजुर्गों, दिव्यांग बच्चों ने भी योगासन किया। बहुउद्देशीय संस्थाओं, वृद्ध आश्रम में योगाभ्यास के साथ ही जगह जगह हर वर्ग के  के लोगों ने योग संस्कृति को अपनाया। अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने भी अपने घर पर योगासन किया।

जय चंडी शीतला भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने किया योग 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सुबह 6:30 बजे, शक्ति केंद्र क्रमांक 4 चंडी शीतला मंडल के अंतर्गत शिक्षक नगर गार्डन और शक्ति केंद्र क्रमांक 6 के अंतर्गत योग दिवस का कार्यक्रम शीतला मंदिर प्रांगण शंकर नगर में आयोजित किया गया। योग गुरू राजेंद्र वैष्णव द्वारा योगासन कराया गया।
योग कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के ज़िला महामंत्री ललित चन्द्राकर, मंडल प्रभारी बोधन यादव, सहप्रभारी संतोष तिवारी मंडल अध्यक्ष शेखर चन्द्राकर, शिव चन्द्राकर, राजा महोबिया, ज्योति चन्द्राकर ,विजय ताम्रकार, रजनीश श्रीवास्तव, कालिंदी साहू, दिनेश राजपूत, गोविंद देवांगन, आसिफ़ अली सैय्यद, विकास ताम्रकार, विकास सेन, निशिकांत मिश्रा, मनहरन देवांगन, राकेश तिवारी, दीपेन्द्र देशमुख, राकेश साहू, विमल सेन, मोहन साहू, बबलू ताम्रकार, नरेंद्र ताम्रकार, मधुर सोनी,अपूर्वा ताम्रकार, आकृति ताम्रकार सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *