द सीजी न्यूज डॉट कॉम
शहर विधायक अरुण वोरा ने आज गया नगर में पटेल समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, पार्षद सत्यवती पटेल सहित समाज से जुड़े गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सामाजिक भवन का निर्माण विधायक अरुण वोरा की निधि से 10 लाख रुपए की लागत से किया गया है।
इस मौके पर पार्षद बृजलाल पटेल, एल्डरमैन राजेश शर्मा, सहायक अभियंता जगदीश केशरवानी, मोहन पटेल, पूर्व पार्षद विजयंत पटेल, बजरंग पटेल, पूर्व पार्षद अरुण यादव, लक्ष्मीनारायण पटेल, सरिता पटेल, सावित्री पटेल, आरती पटेल, पूर्णिमा पटेल, भानु पटेल, भरत पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।