Breaking News

महापौर ने दो वार्डों में समस्याओं का जायजा लिया : अफसरों को दिये सख्त निर्देश : लापरवाही बर्दाश्त नहींं

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज दुर्ग शहर के वार्ड 39 और वार्ड 37 में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर सफाई दरोगा और सुपरवाइजर को जमकर फटकारा। साफ कहा कि इस तरह की लापरवाही से काम नही चलेगा। बाकलीवाल ने सफाई, पानी, स्ट्रीट लाइट सहित सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने और आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश दिये। वार्ड 39 में सोनकर समाज भवन के पास बंद पड़े बोरिंग को जल्द सुधार कर नागरिको के लिए पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

भ्रमण के दौरान स्वस्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वार्ड पार्षद श्रद्धा सोनी, पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, सहायक अभियंता जिंतेंद्र समैया, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उपअभियंता विकास दमाहे, ब्लाक अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राज कुमार पाली, के.डी.देवांगन, स्वास्थ्य निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, दरोगा सुरेश भारती, अब्दुल वहीद चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने दोनों वार्डों का साइकिल से भ्रमण किया। जगह-जगह रुक-रुक कर नागरिकों से वार्ड की समस्याओं की जानकारी ली।

महापौर बाकलीवाल ने नागरिकों से सीधे सवाल किया कि सफाई होती है या नहीं। नागरिकों ने बताया कि सफाई होती है। कुछ लोगों ने कहा कि नाली की सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही। महापौर ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था करें। कई जगह सफाई को लेकर शिकायतें मिलने पर महापौर ने सफाई दरोगा और सुपरवाइजर से दो टूक कहा कि ऐसा काम नहीं चलेगा। सफाई व्यवस्था में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी। स्लम बस्ती और मोहल्लों की समस्याओं का निराकरण फौरन किया जाना चाहिए। 

महापौर ने अधिकारियों के साथ उत्कल कालोनी, कब्रिस्तान के पीछे के एरिया में घरों में लगे कूलरों की जांच की और लोगों से कहा कि कूलर की सफाई करते रहें। टेमीफॉस दवा कूलर में डालने के दो दिन बाद कूलर की सफाई करने और बर्तनों, टंकियों में पानी भरकर ज्यादा समय तक न रहने दें। महापौर ने कहा कि सावधानी बरतना जरूरी है। महापौर बाकलीवाल ने कहा बीमारियों को फैलने से रोकने का सबसे आसान तरीका सफाई है।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *