- ग्रीन सिटी बनाने आमजन लें योजना का लाभ: वोरा
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पर्यावरण सुधार की दिशा में कदम उठाते हुए पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पौधों की घर पहुंच सेवा शुरू की गई है। पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आज वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल, डीएफओ धम्मशील गणवीर, एल्डरमैन राजेश शर्मा की मौजूदगी में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस मौके पर वोरा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता महसूस हुई। वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र होते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए घरों में और आसपास के एरिया में खाली जगह पर वृक्षारोपण जरूर करें। राज्य शासन द्वारा पर्यावरण सुधार की दिशा में प्रयास करते हुए मुफ्त पौधा वितरण करने घर पहुंच सेवा प्रारंभ की गई है।
वोरा ने कहा कि जन सामान्य एक फोन कॉल के माध्यम से पौधे मंगवा सकते हैं। ग्रीन सिटी बनाने के लिए जनसहयोग जरूरी है। नागरिक इस महती योजना का अधिकाधिक लाभ लेते हुए अपने आसपास फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण करें। पौधों की देखभाल करें ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण की विरासत छोड़ी जा सके।
इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि पेड़-पौधों से घिरे घर बहुत खूबसूरत होते हैं। केवल एक पौधा लगाकर हम अपने घर की खूबसूरती कई गुना बढ़ा सकते हैं। पर्यावरण को सहेजने के लिए सभी नागरिकों को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। अपने शहर को हरियाली से भरपूर बनाने के लिए जरूरी है कि वन होम वन ट्री अभियान को सभी लोग सफल बनाएं।
डीएफओ धम्मशील गणवीर ने कहा कि अभियान के लिए टीम गठित की गई है। मोबाइल वैन के माध्यम से विभिन्न स्थलों तक पहुँचकर नागरिकों को पौधे देने का काम टीम करेगी। इसके लिए शेड्यूल बनाया गया है और तेजी से लोगों तक पौधे पहुँचाने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया जाएगा।