द सीजी न्यूज डॉट कॉम
अमृत मिशन प्रोजेक्ट का काम कर रही लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी की एक बार फिर लापरवाही की शिकायत मिली है। एजेंसी द्वारा वार्ड क्रमांक 41 में अमृत मिशन के अंतर्गत सड़कों में गड्ढे खोद कर पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क का दोबारा निर्माण कराया जा रहा था। इसी दौरान वार्ड पार्षद हमीद खोखर और स्थानीय नागरिकों ने सीमेंटीकरण कार्य में हो रही लापरवाही को उजागर किया।
वार्ड पार्षद हामिद खोखर और वार्ड के निवासियों ने इसकी शिकायत सीधे विधायक अरुण वोरा से करते हुए साइट पर आने का आग्रह किया। वोरा के साइट पहुंचने पर नागरिकों ने बताया कि 10 इंच की जगह कहीं 8 कही 6 इंच की ढलाई और गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है। विधायक से कांक्रीट के सैंपल की जांच कराने का आग्रह भी किया गया।
वोरा ने सैंपल कलेक्ट कर सीधे निगम मुख्यालय में पहुंचकर कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय को तलब किया और वोरा ने सैंपल की जांच कराने कहा। वोरा ने सीमेंटीकरण कार्य में तत्काल सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि वार्डों में सड़क रेस्टोरेशन कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। कई स्थानों पर कांक्रीट उखड़ने की शिकायत मिली है। शहर में स्थान चिन्हित कर रेस्टोरेशन कार्य की कोर कटिंग करवाएं और शासकीय लैब में सैंपल की जांच कराएं।
वोरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 152 करोड़ की लागत से आम जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने पाइपलाइन बिछाने और नई पानी टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है। किसी भी वार्ड में शत प्रतिशत नल कनेक्शन सप्लाई का काम पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने आयुक्त हरेश मंडावी से भी मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करने कहा है।