द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाई नगर निगम क्षेत्र में डेंगू पर नियंत्रण के लिए प्रभावी रूप से कार्य करने सघन स्तर पर लार्वा के स्रोत स्थलों की जांच की जाएगी। टेमिफाॅस का छिड़काव किया जाएगा। घरों में अनावश्यक रूप से पानी भरकर रखे गए टंकी या पात्र, डंप किए गए बिल्डिंग मटेरियल, दुकानों के कबाड़ जहां लार्वा पनपने का स्रोत हो और गंदगी फैलाने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया है। टाउनशिप क्षेत्र में बीएसपी प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर सेक्टर वार कार्य किया जाएगा।
निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने बैठक में अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू रोकथाम को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य करें। किसी भी कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। हर वार्ड में डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता लाने मुनादी कराने कहा गया है ताकि डेंगू को प्रारंभिक स्तर पर नियंत्रण किया जा सके।
द्विवेदी ने सभी जोन आयुक्त और डेंगू की रोकथाम कार्य में संलग्न अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, सुपरवाईजरों की निगम सभागार में बैठक लेकर जोनवार फीडबैक लेने के बाद निगम क्षेत्र में एक भी व्यक्ति को डेंगू न होने देने का लक्ष्य बनाकर कार्य करने रणनीति तय की गई। उन्होंने कहा कि कूलर, गमला, पानी टंकी, गमला, घर के गार्डन, अनावश्यक पानी भरकर रखे हुए टंकी या अनुपयोगी पात्र, पंचर व मरम्मत वाले दुकानों में टायर जैसे स्थल व डंप सामान में डेंगू के लार्वा पनप सकते हैं।
इन सभी स्रोतो की सघनता से जांच कर आवश्यकता के अनुसार मैलाथियान और टेमिफॅास का छिड़काव करें। कहीं भी बारिश के पानी से जल के जमाव वाले स्थानों पर जले आयल का छिड़काव शीघ्रता से किया जाना चाहिए। फील्ड में कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और सुपरवाइजरों से कहा गया कि समझाईश के बाद भी अनावश्यक रूप से पानी भरकर रखने, बिल्डिंग या वेस्ट मटेरियल डंप करने, गंदगी फैलाने वाले भैंस खटाल पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।