Breaking News

डेंगू से प्रभावी तरीके से निपटने दुर्ग शहर में वर्कप्लान तैयार : महापौर

  • वार्डों में बारीकी से जांच के लिए बनाई गई अधिकारी-कर्मचारियों की टीम – आयुक्त

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में डेंगू पर नियंत्रण के लिए प्रभावी रूप से कार्य करने वर्क प्लान तैयार किया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल और कमिश्नर हरेश मंडावी ने स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, सुपरवाइजरों से फीडबैक लेकर सघन स्तर पर लार्वा के स्रोत स्थलों की जांच करने और टेमिफाॅस का छिड़काव करने निर्देश दिए हैं। अनावश्यक रूप से टंकी या बर्तन में पानी भरकर रखने या डंप किए गए बिल्डिंग मटेरियल, दुकानों के कबाड़ और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करने अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिये गए हैं।

महापौर ने कहा कि डेंगू रोकथाम को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य करें। किसी भी कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। हर वार्ड में डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता लाने मुनादी कराने का काम भी नियमित रूप से होना चाहिए। ताकि, डेंगू को प्रारंभिक स्तर पर नियंत्रण किया जा सके। 

महापौर ने बताया कि टेमिफाॅस वितरण, पानी भरे वाले स्थलों में लार्वा की जांच, मैलाथियान, जला ऑयल छिड़काव के लिए हैण्ड स्प्रे, चूना, ब्लीचिंग, फावड़ा बेलचा के साथ कर्मचारियों की टीम को हर घर तक पहुंचने के लिए टारगेट बनाकर काम करने कहा गया है। प्रतिदिन रूट के अनुसार वार्डों में घूम-घूम कर कार्य किया जाएगा। फील्ड में कार्य के दौरान बुखार, बदन दर्द, उल्टी जैसे डेंगू मरीज के लक्षण वाले मरीज मिलने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दें।

निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने डेंगू नियंत्रण के लिए चल रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी सहित सभी सुपरवाइजरों से कहा है कि कूलर, फ्रिज, गमला, पानी टंकी, घर का गार्डन, छतों पर अनावश्यक पानी भरकर रखी गई टंकी या अनुपयोगी पात्र, पंचर व मरम्मत वाले दुकानों में टायर व अन्य डंप सामान से डेंगू के लार्वा पनप सकते हैं। ऐसे सभी स्रोतो की बारीकी से जांच कर आवश्यकता अनुसार मैलाथियान और टेमिफॅास का छिड़काव करें। कहीं भी बारिश के पानी का जमाव होने पर जले आइल का छिड़काव करें।

आज डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती नगर वार्ड 34 में सर्वे किया गया, जिसमें निगम के स्वास्थ्य विभाग की सयुक्त टीम द्वारा घरो में कूलर ,टंकी, गमला ,टायर और फ्रिज के पीछे की ट्रे की जांच की गई। एक स्थान पर लार्वा मिला है जिसका सैंपल कलेक्शन करके जिला मलेरिया कार्यालय को भेजा गया।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *