Breaking News

भिलाई एरिया में आवारा पशुओं की होगी धरपकड़ : रोका छेका अभियान को सफल बनाने टीम का गठन

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

भिलाई नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ की जाएगी। रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत निगम का अमला पशु मालिकों से संकल्प पत्र भरवाएगा। संकल्प पत्र में पशु मालिक अपने मवेशी के चारा पानी सहित समुचित व्यवस्था करने का संकल्प लेंगे।

सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशु यातायात में बाधक बन कर दुर्घटना का कारण बनते हैं। इससे होने वाली दुर्घटना में पशुधन और जनधन की हानि होती है। इनके धरपकड़ के लिए भिलाई निगम के कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। भिलाई निगम क्षेत्र में रोका छेका अभियान के क्रियान्वयन के लिए शासन के निर्देश पर निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी ने इस कार्य के लिए दो दलों का गठन किया है।

Check Also

GATI के रूप में आर्थिक विकास का बजट है छत्तीसगढ़ का बजट

द सीजी न्यूज भिलाई सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *