Breaking News

छत्तीसगढ़ पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक बने संजय तेलंग

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

छत्तीसगढ़ राज्य शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार संजय दत्तात्रेय तेलंग को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के संचालक व प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। तेलंग ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले तेलंग छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यपालक निदेशक( भंडार एवं क्रय) के पद पर सेवारत थे। उनकी नियुक्ति के पूर्व इस पद पर अशोक कुमार कार्यरत थे।
नया पदभार ग्रहण करने के बाद तेलंग ने अपनी पदस्थापना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विद्युत विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन वे पूरी निष्ठा से करेंगे। छत्तीसगढ़ पावर हब आफ इंडिया के नाम से जाना जाता है। यहां भरपूर बिजली उपलब्ध है। सुदूर वनांचंलो और ग्रामीण अंचल तक गुणवत्ता पूर्ण बिजली की सप्लाई करने के लिए पारेषण प्रणाली का विस्तार उन्नत तरीके से करने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। तेलंग ने राज्य शासन की रीति नीति के अनुसार जनहित में कार्य करने को अपनी प्राथमिकता बताया।

संजय तेलंग ने पिछले 38 वर्षों से अधिक समय तक विद्युत विषयक कार्यों की सेवाएं दी हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पावर डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन के क्षेत्र में अपनी कार्य दक्षता को प्रदर्शित किया। रायपुर में पदस्थ रहते हुए रिस्ट्रक्चरिंग एक्सीलरेटेड पावर डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म प्रोग्राम संबंधी कार्यों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया। बिलासपुर में सेवारत रहते हुए एटी एंड सी लॉस में कमी करने, न्यूनतम व्यय पर पावर ट्रांसफार्मर का सुधार जैसे तकनीकी कार्य कुशलता को प्रदर्शित किया। वर्ष 1983 से विद्युत के क्षेत्र में अपनी सेवा शुरू की थी। अपनी सफलता का मूल मंत्र क्वालिटी कंट्रोल, समय पर कार्य निष्पादन और दृढ़ संकल्प के साथ कर्तव्य निष्ठा को मानते हैं।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *