- वार्ड 35 में नाली में कचरा देख स्वच्छता निरीक्षक और सुपरवाइजर पर बिफरे
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज वार्ड 35 कन्दरा पारा, बांधा तालाब एरिया, नदी रोड, नया पारा क्षेत्र के गली-मोहल्ले में साइकिल चलाकर वार्डों का दौरान किया। आम जनता से मुलाकात की। साफ-सफाई, पानी, प्रकाश व्यवस्था की जानकारी ली। महापौर के साथ स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वित्त प्रभारी दीपक साहू, पार्षद इंद्राणी कुलेश्वर साहू, सहायक अभियंता जिंतेंद्र समैया, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान महापौर ने पार्षदों और स्थानीय निवासियों से वार्डों में समस्या की जानकारी ली।
सुबह-सुबह साइकिल से वार्ड भ्रमण करने निकले महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 35 की पार्षद इंद्राणी साहू व स्थानीय नागरिकों से समस्याओं की जानकारी ली। महापौर ने कहा कि वार्ड में किसी भी तरह की नागरिक समस्या होने पर तत्काल मुझे सूचना दें। कुंदरा पारा में दर्जन भर महिलाओं ने नल कनेक्शन के लिए महापौर से निवेदन किया। महापौर ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
सुबह-सुबह साइकिल से वार्ड भ्रमण करने निकले महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 35 की पार्षद इंद्राणी साहू व स्थानीय नागरिकों से समस्याओं की जानकारी ली। महापौर ने कहा कि वार्ड में किसी भी तरह की नागरिक समस्या होने पर तत्काल मुझे सूचना दें। कुंदरा पारा में दर्जन भर महिलाओं ने नल कनेक्शन के लिए महापौर से निवेदन किया। महापौर ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
उन्होंने साइकिल से भ्रमण करते हुए वार्डों की सड़कों और नाली निकासी की स्थिति का जायजा लिया। पुल-पुलिया की स्थिति का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि बारिश के समय जल-जनित रोग होते हैं। सड़क किनारे पानी का जमाव न होने की पुख्ता व्यवस्था होना चाहिए। रुके हुए पानी में डेंगू मच्छर के लार्वा पनपते हैं। उन्होंने सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों की कटाई कर सफाई कराने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।
14 दिनों से साइकिल पर वार्ड भ्रमण कर समस्याएं सुलझा रहे महापौर
महापौर धीरज बाकलीवाल साइकिल पर सवार होकर रोज सुबह से वार्डो का भ्रमण कर समस्याओं का जायजा ले रहे हैं। नागरिकों से समस्या की जानकारी मिलने पर तत्काल निराकरण कर रहे हैं। भ्रमण के दौरान एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, कुलेश्वर साहू, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, महामंत्री पप्पू श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार पाली, राज कुमार साहू, मासूब अली,अमोल जैन व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
डेंगू से बचाव के लिए नागरिकों को जागरूक रहने का संदेश दिया
महापौर ने कहा कि कूलर, फ्रीज, गमला, पानी टंकी, घर के गार्डन, छतों पर रखे हुए अनावश्यक बर्तन या टंकी, पंचर व मरम्मत वाले दुकानों में टायर, डंप सामान में डेंगू के लार्वा पनपने की संभावना रहती है। महापौर ने नागरिकों से ऐसे सभी जल जमाव वाले स्थानों की सफाई करने कहा। निगम अमले से इनकी जांच के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाने के निर्देश दिये। आवश्यकता के अनुसार मैलाथियान व टेमिफॅास का छिड़काव करने और बारिश के पानी का जमाव होने पर जला आयल व मलेरिया ऑयल का छिड़काव शीघ्रता से करने के निर्देश भी दिये।