- छत्तीसगढ़ को मांग और सप्लाई प्लान के अतिरिक्त 3 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की आपूर्ति का किया आग्रह
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ राज्य को खरीफ सीजन-2021 के लिए राज्य की मांग और सप्लाई प्लान के अनुसार रसायनिक उर्वरकों की आपूर्ति के साथ-साथ जुलाई माह में छत्तीसगढ़ राज्य को डेढ़ लाख मीट्रिक टन यूरिया और डेढ़ लाख मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक अतिरिक्त रूप से प्रदाय करने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य को जून माह में सप्लाई प्लान के अनुसार मात्र 57 प्रतिशत उर्वरक की आपूर्ति हुई है। इसके कारण खरीफ की खेती प्रभावित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश की लगभग 80 प्रतिशत जनता का जीवन-यापन खेती से जुड़ा है। राज्य में खरीफ मौसम खेती की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। प्रदेश में खरीफ सीजन में लगभग 48 लाख हेक्टेयर में विभिन्न खरीफ फसलों की बुआई की जाती है। खरीफ में धान व अन्य अनाज लगभग 40.50 लाख हेक्टेयर, दलहन 3.76 लाख हेक्टेयर, तिलहन 2.55 लाख हेक्टेयर व अन्य फसल 1.32 लाख हेक्टेयर में बोई जाती है।
वर्तमान में खरीफ फसलों की बोआई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। खरीफ 2021 मौसम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा कुल 11.75 लाख मीट्रिक टन रसायनिक उर्वरकों की प्रस्तावित मांग की पूर्ति की भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रदेश में मांग और सप्लाई प्लान के अनुसार उर्वरक की आपूर्ति नहीं हो रही है। जून माह में सप्लाई प्लान के अनुसार मात्र 57 प्रतिशत उर्वरक की आपूर्ति हुई है।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों के हित में खरीफ 2021 के लिए प्रदेश की मांग व सप्लाई प्लान के अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति और जुलाई 2021 में अतिरिक्त उर्वरक प्रदाय करने हेतु प्रधानमंत्री से संबंधितों से आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है।