- वार्ड में समस्या होने पर नागरिक सीधे मुझे सूचना दें, शीघ्र समस्या का निराकरण होगा – महापौर
- जलसंकट से निजात दिलाने पर नागरिकों ने महापौर का आभार व्यक्त किया
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 और 5 के स्लम क्षेत्रों में साफ-सफाई की शिकायत मिलने पर महापौर धीरज बाकलीवाल, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर ने वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन, सत्यवती विजेयन्त पटेल सहित अधिकारियों के साथ वार्ड का भ्रमण किया। सुबह -सुबह सफाई व्यवस्था देखने साइकल चलाते हुए महापौर ने गया नगर, संतोषी माता मंदिर गली 5, शांति नगर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। नागरिकों की मांग पर संतोषी मंदिर रोड गली नंबर 5 में नाली निर्माण व सड़क सीमेंटीकरण करने निगम अफसरों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड भ्रमण के दौरान नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पानी व्यर्थ न बहने दें। पानी भरने के बाद नल बंद कर दें। उन्होंने जल कार्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिन सार्वजनिक नलों में टोंटी नही लगी है, वहां टोंटी जरूर लगाएं।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय, उपअभियंता आसमॉ डहरिया, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर भी मौजूद थे। महापौर ने भ्रमण के दौरान नागरिकों से कहा कि शिकायत या समस्या होने पर सीधे मेरे मोबाइल नम्बर पर समस्या से संबंधित फ़ोटो व्हाट्सअप पर सेंड करें। शीघ्र समस्या का निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने भ्रमण के दौरान गया नगर, मरार पारा क्षेत्र में नाली के अंदर कचरे का ढेर नजर आने पर बेहतर तरीके से सफाई कराने के निर्देश दिये। महापौर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क किनारे कचरा न डालें। डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए जनजागरण जरूरी है। बीमारियों को फैलने से रोकने का सबसे आसान तरीका बेहतर साफ-सफाई है।
पूर्व केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव के निवास पहुंचे महापौर
भ्रमण के दौरान महापौर ने सभापति राजेश यादव के साथ ठेठवार पारा में पूर्व केबिनेट मंत्री स्व हेमचंद यादव के निवास पहुंचकर उनके पुत्र जीत यादव से मुलाकात की और नव दंपति को उनके दाम्पत्य जीवन के सुखमय और समृद्ध होने की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, एल्डरमेन मनीष यादव, देव सिन्हा, सहायक राजस्व निरीक्षक मनीष यादव, राजेन्द्र सराटे, मेनसिंग मंडावी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, पप्पू श्रीवास्तव, पप्पू राजपूत, एनी पीटर, अमोल जैन, राहुल अग्रवाल, आनंद कपूर ताम्रकार, गिरधर शर्मा, दुष्यन्त देवांगन, सोनिया सिन्हा, अंकिता राजपूत, गोपाल सिन्हा मौजूद थे।