द सीजी न्यूज डॉट कॉम
डॉक्टर्स डे के अवसर पर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने अपने ब्लॉक के अंतर्गत रहने वाले चिकित्सकों का उनके क्लीनिक व निवास पहुंचकर श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मानित किया। मशहूर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर संजीवन सेन गुप्ता, डॉक्टर खंडेलवाल, डॉक्टर हर्षा मिश्रा और डॉक्टर भूपेंद्र वर्मा का उनकी क्लीनिक पहुंचकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि हमारे चिकित्सकों ने कोरोना जैसे महामारी काल में लगातार लोगों की सेवा की है। अपनी जान की बाजी लगाकर भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करते रहे। ऐसे कोरोना योद्धा चिकित्सकों का सम्मान कर हम कांग्रेसजन अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
अजय ने कहा कि चिकित्सकों का समय बहुत कीमती होता है। इसी कारण उन्होंने अपने ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ सभी महत्वपूर्ण चिकित्सकों का उनकी क्लीनिक या निवास में जाकर अभिनंदन किया। उन्हें डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता देवेश मिश्रा, अंकित सिंह, सौरभ जैन, सोमू मुखर्जी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।