द सीजी न्यूज डॉट कॉम
भिलाई नगर निगम प्रशासन द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों को बीमा योजना का लाभ दिलाने जानकारियां एकत्र की जाएगी। इसके लिए मृतकों और उनके उत्तराधिकारी का ब्यौरा जुटाने के निर्देश दिये गए हैं। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत कोविड 19 से मृत लोगों की सूची जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हो चुकी है। सूची के अनुसार उन व्यक्तियों के मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर और आधार नंबर का संकलन किया जाएगा। इस आधार उन्हें बीमा का लाभ दिलाया जाएगा। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन कार्यालय और मुख्य कार्यालय में सूची चस्पा करने के निर्देश दिये हैं। सभी जोन के सहायक राजस्व अधिकारियों को मृतकों के परिजनों से उनके उत्तराधिकारी के ब्यौरे का संकलन करने कहा गया है।
भिलाई निगम क्षेत्र में कोविड 19 से जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी लोगों की सूची को जोनवार अलग अलग करते हुए सभी जोन कार्यालयों में सूची चस्पा कर दी गई है। सूची में अंकित नाम के परिजन बीमा का लाभ लेने के लिए मांगे जाने वाले ब्योरे को शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
भिलाई निगम प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि कोरोना वायरस के संक्रमण जिन लोगों को मृत्यु हुई है, उनके परिजन अपने क्षेत्र के जोन कार्यालय में उपस्थित होकर नाम, उम्र, पता, मोबाइल नं., आधार नं., बैंक खाता विवरण, उत्तराधिकारी का नाम, उम्र, आधार कार्ड नं., बैंक खाता विवरण की जानकारी उपलब्ध कराएं। ताकि, शासन से बीमा का लाभ दिलाया जा सके। ऐसे परिवारों की सुविधा के लिए जोन के सहायक राजस्व अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। जोन 1 में शरद दुबे 98271 53671, जोन 2 में संजय वर्मा 9669332966, जोन 3 में मलखान सिंह सोरी 9977421330, जोन 4 में बालकृष्ण नायडू 9425245007 और जोन 5 में जीपी तिवारी 7828984915 को सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जा सकती हैं।