• सेल्फी लेकर वजन कराने किया प्रेरित

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

वजन त्योहार के शुभारंभ अवसर पर आज सूरजपुर जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और उनकी पत्नी डॉ. सुनीता सिंह ने अपनी दोनों बेटियों आद्या सिंह और अक्षरा सिंह का वजन आंगनबाड़ी केंद्र में कराया। पंच मंदिर वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर दोनों बेटियों का वजन किया गया। 4 वर्ष की आद्या का वजन 19.01 और ऊंचाई 105 सेंटीमीटर है, जबकि छोटी बेटी अक्षरा सिंह का वजन 14.18 और ऊंचाई 98 सेंटीमीटर है।

आद्या और अक्षरा ने सेल्फी लेकर 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को वजन कराने के लिए संदेश दिया। इस मौके पर  कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह व डॉ सुनीता सिंह ने आंगनबाड़ी परिसर में पोषण वाटिका के रूप में मुनगा पौधे का रोपण किया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि विभाग 7 जुलाई से 16 जुलाई तक सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा।