Breaking News

महंगाई के विरोध में 14 को साइकिल रैली : रायपुर जिला ग्रामीण की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने बनाई रणनीति

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

महंगाई और आउटरीच अभियान के साथ बूथ कमेटी के संदर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर (ग्रामीण) की आवश्यक बैठक आज दोपहर 2 बजे राजीव भवन में हुई जिसमें आगामी 14 जुलाई को महंगाई के विरोध में जिला स्तर पर होने वाले आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं से सुझाव लेकर दोन्दे कला से विधानसभा तक साइकिल रैली निकालने की रणनीति तय की गई।

बैठक में आगामी 17 जुलाई को महंगाई के विरोध में प्रदेश स्तरीय आंदोलन में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से शामिल होने का आह्वान किया गया। आउटरीच अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर में घर-घर संपर्क कर कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों का सर्वे कर सूची तैयार की गई है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों द्वारा भरे गए फार्म को जिला कांग्रेस कमेटी में जमा किया गया। लगभग 200 फार्म जमा किये गए।

सभी फार्म प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजे जाएंगे। बैठक में जिले के प्रत्येक ब्लॉक के सभी बूथों में बूथ कमेटियों का गठन करने वरिष्ठ नेताओं ने दिशा निर्देश दिये। बैठक में तय किया गया कि जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण की बैठक हर माह रखी जाएगी। सभी ब्लॉकों में मासिक बैठक भी ली जाएगी।

बैठक को राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा,  धरसीवां विधायक अनिता शर्मा, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, रवि घोष और रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी राजेंद्र साहू, जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा, अर्जुन तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, नारायण कुर्रे, द्वारका साहू, पप्पू बंजारे, अमित शर्मा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रायपुर, महिला अध्यक्ष अनिता गुरूपंच, ब्लॉक अध्यक्ष गण कोमल साहू, भारती देवांगन, दुर्गेश वर्मा, सौरभ मिश्रा, सौरभ शर्मा ,बलदाऊ साहू, विद्याभूषण सोनवानी, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *