- जैविक खाद से अब लहलहाएगी फसल
- शहर में किचन गार्डन व होम गार्डन का शौक रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए सहज उपलब्ध होगा गुणवत्तायुक्त जैविक खाद
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
राजनांदगांव जिले के किसानों में कम दाम पर उच्च गुणवत्ता युक्त जैविक खाद की खरीदी के प्रति रुझान लगातार बढ़ रहा है। किसानों में जैविक खाद के प्रति बढ़ते रूझान को देखते हुए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी जनपद व नगरीय निकाय क्षेत्रों में रिटेल आउटलेट खोलने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर सभी जनपद और नगरीय निकाय कार्यालयों में आउटलेट खोलकर वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट खाद का विक्रय शासन द्वारा निर्धारित दर पर किया जा रहा है।
इस नई पहल का असर ये हुआ कि सिर्फ 2 दिनों में ही रिटेल काउण्टरों पर वर्मी खाद का की खरीदी करने वाले किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है। शहर में किचन गार्डन व होम गार्डन का शौक रखने वाले उपभोक्ताओं के लिये भी पौधों और साग-सब्जी के उत्पादन के लिये गुणवत्तायुक्त जैविक खाद आसानी से मिल रही है। जानकारी के अनुसार मात्र 2 दिनों में 80 हजार रुपये का वर्मी और सुपर कम्पोस्ट खाद किसानों ने खरीदा है।
आगामी दिनों में शासन की मंशा के अनुरूप संजीवनी जैसे बड़े रिटेल काउण्टर शॉप खोलकर बड़ी मात्रा में कृषकों को सीधे वर्मी व सुपर कम्पोस्ट खाद उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। इस समय सेवा सहकारी समिति के ऋणी किसान वस्तु ऋण के रूप में खाद का उठाव कर रहे हैं। मात्र 10 रुपए किलो की दर से वर्मी खाद और 6 रुपए प्रति किलो की दर से सुपर कम्पोस्ट खाद से ग्रामीण अंचलों के कृषकों को खाद उपलब्ध कराई गई है।
शुरू में शहर के आसपास रहने वाले या बिना ऋण के खेती करने वाले कृषकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। कम कीमत में वर्मी खाद की खरीदी के प्रति रुझान को देखते हुए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी जनपदों और नगरीय निकायों में रिटेल आउटलेट खोलने के निर्देश दिये। भविष्य में वर्मी खाद की उपलब्धता के लिए और काउंटर खोले जाएंगे।