- चंद्रशेखर आजाद स्कूल के रेनोवेशन के लिए 40 लाख रुपए की मंजूरी मिली
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
तकिया पारा स्कूल में इंग्लिश मीडियम स्कूल की मंजूरी मिलने के बाद स्कूल भवन के उन्नयन के लिए 1 करोड़ 35 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। विधायक अरुण वोरा ने आज स्कूल भवन का निरीक्षण किया। वोरा की मांग पर पिछले साल दीपक नगर शासकीय हायर सेंकेंडरी स्कूल में इंग्लिश मीडियम से अध्ययन की सुविधा शुरू की गई थी। वोरा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद स्कूल में 40 लाख रुपए की लागत से भवन का रेनोवेशन किया जाएगा। इस कार्य के लिए राशि मंजूर हो गई है।
स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे वोरा के साथ नगर निगम के एमआईसी मेंबर व वार्ड पार्षद अब्दुल गनी भी मौजूद थे। वोरा ने परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिये। वोरा ने कहा कि तकियापारा में इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से शहर के सभी वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में अध्ययन करने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि दो दिनों पहले डीएमएफ की बैठक में वोरा ने तकियापारा स्कूल में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई की सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने तत्काल मंजूरी दे दी।
वोरा ने बताया कि शहर में दीपक नगर और तकिया पारा में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल की सुविधा से सभी वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा हासिल करने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के हर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा देने के मकसद से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के निर्देश दिये है। इस योजना का बहुत बड़ा फायदा बच्चों को मिलेगा। बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में यह योजना सार्थक साबित होगी।
वोरा ने बताया कि तकियापारा स्कूल में स्कूल भवन के रेनोवेशन के साथ ही आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। यहां पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर पढ़ाई का माहौल मिलेगा। इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल में भी भवन के रेनोवेशन का कार्य किया जाएगा। स्कूल भवन की हालत सुधरने और जरूरी निर्माण कार्य होने से छात्र छात्राओं को बेहतर माहौल में शिक्षा की सुविधा मिलेगी।