द सीजी न्यूज डॉट कॉम
शुक्रवार को सुबह विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग शहर की प्रमुख सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाते हुए तत्काल समस्या का निराकरण करने कहा था। आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने विभागीय अफसरों के साथ शहर का भ्रमण किया। कलेक्टर ने पीडब्लूडी और नगर निगम के अफसरों को तत्काल सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिये। पानी निकासी की समस्या होने पर तत्काल निकासी की व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिन सड़कों पर निर्माण कार्य हो रहे हैं, वहां नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिये जरूरी कदम उठाए जाने चाहिये।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज शहर के उन जगहों पर पहुँचे, जहाँ सड़कों, पाइपलाइन और ड्रेनेज संबंधी निर्माण कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के कारण नागरिक सुविधाओं में किसी तरह की बाधा न हो, यह सुनिश्चित करने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से होना चाहिये। जहां कहीं भी सड़कें खराब हुई हैं, उसकी फौरन मरम्मत होना चाहिये। सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत फौरन करें और किसी स्थिति में फिर से गड्ढे होने पर दोबारा रिपेयर करें। सड़कों की स्थिति की लगातार मानिटरिंग करें और किसी प्रकार की कमी होने पर तुरंत निराकरण करें।
कलेक्टर के साथ दुर्ग के नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी और पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास भी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि सड़कों और नालियों का निर्माण लेवलिंग को ध्यान में रखकर होने पर बेहतर नतीजे निकलेंगे।
कलेक्टर ने शासकीय जिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण भी किया। अस्पताल के अंदर और अस्पताल परिसर के बाहर हाइजीन लेवल को उच्च गुणवत्ता युक्त रखने के निर्देश दिये। अस्पताल परिसर में लगने वाली लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के स्थान का जायजा लेते हुए प्लेटफार्म बनाने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल की सड़क की मरम्मत और नालियों की सफाई के लिए कहा। बरसात के मौसम के कारण दवाईयों के स्टॉक की जानकारी ली। इस दौरान सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।