Breaking News

कलेक्टर ने चेस चैम्पियन राशि वरूडकर को एशियन और स्पर्श खंडेलवाल को नेशनल चैम्पियनशिप के लिये दी शुभकामनाएं

  • राशि चेस एशियन चैम्पियनशिप और स्पर्श राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

राजनांदगांव / चेस एशियन चैम्पियनशिप के लिए चयनित राशि वरूडकर और चेस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित स्पर्श खंडेलवाल ने आज कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से कलेक्टर कक्ष में सौजन्य भेंट की। कलेक्टर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से उन्होंने जिले को गौरवान्वित किया है। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आगे भी ऐसे ही सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करें और प्रदेश व देश का नाम रौशन करें।

उन्होंने कहा कि चेस बुद्धिमत्ता का खेल है और खुशी की बात है कि हमारे जिले के बच्चे इसमें विशेष प्रतिभा और दक्षता के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर राजनांदगांव जिला शतरंज संघ के ललित भंसाली, सचिव योगेश डाकलिया, संरक्षक सचिन अग्रहरि, जितेन्द्र मिश्रा, राशि के पिता हरिश वरूडकर और स्पर्श खंडेलवाल के पिता नवीन खंडेलवाल उपस्थित थे।

7 वर्षीय बालिका राशि वरूडकर ने भारत में आयोजित राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता में 7 वां स्थान हासिल किया है। 23 से 25 जुलाई तक आयोजित फिलिपींस से संचालित चेस एशियन चैम्पियनशिप में वे ऑनलाइन शामिल होंगी। 19 वर्षीय स्पर्श खंडेलवाल राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय चेस चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए हैं। वे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 22 से 24 जुलाई को ऑनलाइन शामिल होंगे।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *