Breaking News

निगम अफसर फील्ड में रहकर नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं : समस्याओं और शिकायतों का फौरन करें निराकरण – महापौर

  • क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था कार्य की प्रगति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश  दिए
  • सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने और मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने कहा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दुर्ग शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज सुबह वार्ड 17 कादम्बरी नगर व आसपास के एरिया का भ्रमण किया। महापौर के साथ वार्ड पार्षद देवनारायण चन्द्राकर, पार्षद निर्मला साहू, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, अजय गुप्ता मौजूद थे। महापौर ने निगम के अफसरों को फील्ड में रहकर नागरिकों की समस्याएं सुलझाने के निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की कोताही न होने पाए।

भ्रमण के दौरान सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,उप अभियंता अर्पणा मिश्रा, उपअभियंता मोहित गुप्ता, सहायक राजस्व निरीक्षक मनीष यादव मौजूद रहे। वार्ड के नागरिकों ने शक्ति नगर व आसपास के क्षेत्रों में नाली और नाला की सफाई न होने की समस्या बताई। साइकिल से भ्रमण करते हुए महापौर ने कादम्बरी नगर की क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण करने जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। बाकलीवाल ने कहा कि डेमेज हो चुकी नालियों की मरम्मत कराएं। किसी भी छोटी-छोटी समस्या को नजरअंदाज न करें और नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने जरूरी कार्य कराते रहें।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए साइकिल भ्रमण के दौरान महापौर ने नागरिकों से कहा कि कोविड गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें। मास्क लगाएं और जरूरी होने पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें। भ्रमण के दौरान ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार पाली, एनी पीटर, नंदू ध्रुव, राहुल अग्रवाल, सन्नी साहू, अमोल जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *