- बिना मास्क लगाए शुरू कर दी दुकानदारी
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर आज मार्केट एरिया के दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया। बिना मास्क लगाए दुकानदारी करने वाले 38 लोगों से कुल 3400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। निगम की टीम ने मानिटरिंग करते हुए चंडी चौक, महिला समृद्धि बाजार, उतई टेम्पो स्टेण्ड, धमधा रोड के अलावा अन्य जगहों पर फल ठेले वाले दुकानदारों सहित मास्क के बिना सड़कों पर घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सर्राटे, राजू सिंह, सुरेश भारती, ईश्वर वर्मा, भुवन दास साहू, रामलाल भट्ट, कपीश गोइर समेत टीम ने आम लोगों से कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की। निगम आयुक्त ने दुकानदारों से अपील की है कि वे मास्क लगाकर कारोबार करें और बिना मास्क सामान खरीदने आने पर लोगों को सामान न दें।