
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग शहर के गौरव पथ के किनारे स्थित पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने भाजपा नेताओं ने निगम कमिश्नर हरेश मंडावी को ज्ञापन सौंपकर सख्त आपत्ति जताई है। भाजपा पार्षद दल और संगठन पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन देते हुए कहा है कि पेड़ों की कटाई पर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिये। इस विषय पर उचित कदम न उठाने पर भाजपा पार्षद दल द्वारा आम जनमानस और पर्यावरण प्रेमियों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने बताया कि गौरव पथ पर लगभग 300 पेड़ हैं। इन पेड़ों से लोगों को ऑक्सीजन मिलती है। कोरोना काल के समय ऑक्सीजन की कमी होने जैसी विषम परिस्थितियों के बीच पेड़ों को बचाना जरूरी है। इन पेड़ों को काटा जा रहा है जो आपत्तिजनक भी है और दुखद भी है। इस पर तत्काल रोक लगाया जाना जरूरी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, उपाध्यक्ष संतोष सोनी, कांतिलाल जैन, कल्पना जोशी, दिनेश देवांगन, गजेंद्र यादव, पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, गायत्री साहू, नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, नरेश तेजवानी, चमेली साहू, लीना दिनेश देवांगन, मनीष साहू, हेमा जगदीश शर्मा, राकेश सेन, पुष्पा गुलाब वर्मा, शशि द्वारका साहू, कुमारी बाई साहू, अजीत वैद्य, संदीप जैन, बंटी चौहान उपस्थित थे।