द सीजी न्यूज डॉट कॉम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संभागीय बूथ स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन करते हुए सदस्यों को विधानसभावार जिम्मेदारी दी है। बूथ प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपने-अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र के नगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से संपर्क और समन्वय स्थापित करते हुए बूथ पुर्नगठन की कार्यवाही अविलंब शुरू करने कहा गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू को बेमेतरा, साजा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार राजनांदगांव के कांग्रेस नेता नवाज खान को दुर्ग शहर, पाटन और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बूथ कमेटियों का पुनर्गठन करने की जिम्मेदारी मिली है।
बूथ प्रबंधन समिति के सदस्यों और उनके प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्रों की सूची इस प्रकार है।