Breaking News

अस्पताल परिसर में लायंस पिनेकल ने रोपे औषधीय पौधे

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

लायंस क्लब भिलाई पिनाकल के सदस्यों ने दुर्ग के शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल धमधा रोड में पौधे रोपे। पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा और विशिष्ट अतिथि दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, विशेष अतिथि  लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की चार्टर अध्यक्ष लायन विभा भूटानी की उपस्थिति में अस्पताल परिसर में औषधीय पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेदिक शासकीय अस्पताल में सेवारत चिकित्सकों व स्टाफ का सम्मान किया गया। इस मौके पर विधायक अरुण वोरा ने कहा कि लायंस पिनेकल क्लब ने उल्लेखनीय कार्यों के माध्यम से समाज सेवा में अपना विशिष्ट योगदान दिया है। क्लब के सदस्यों ने “मानव सेवा ही माधव सेवा” के ध्येय वाक्य को सार्थक किया है।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि लायंस क्लब पिनेकल की सक्रियता और उनकी गतिविधियों की जानकारी उन्हें मिलती रहती है।  भविष्य में समाजसेवा के कार्यों के लिये वे क्लब को हरसंभव सहयोग देंगे। चार्टर अध्यक्ष विभा भूटानी ने कहा कि प्रशासन का सहयोग क्लब को मिलने पर क्लब मानव सेवा का अपना कार्य क्षेत्र विस्तृत कर सकता है।

क्लब की प्रेसिडेंट रेबेका बेदी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। क्लब की सचिव लायन उर्मिला ताओरी ने अतिथियो का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष निधि कुमार, कार्यक्रम समन्वयक ऊषा चक्रवर्ती, क्लब पूर्व अध्यक्ष संध्या अग्रवाल, नीलिमा दीक्षित, मीरा शर्मा, संचालक मंडल की सदस्य भारती सोनी, ममता मूंदड़ा, ममता तमोतिया, अंजना श्रीवास्तव, नंदिनी और शिव्य आदि ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग दिया।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *