Breaking News

निगम में पैसा जमा किये बिना सेल का संचालक फरार : एफआईआर दर्ज

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

निगम अफसरों ने राजेन्द्र पार्क के पास जीई रोड पर लूट लो सेल के मालिक इमरान बबला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। निगम प्रशासन ने इमरान बबला को अस्थायी दुकान लगाने 1505 वर्ग फीट भूमि की अनुमति दी थी। उसके  द्वारा 1904 वर्ग फीट में दुकान लगाई गई। अतिरिक्त भूमि की लीज अवधि का किराया और जून 2020 के बाद का किराया लगभग 3 लाख 36 हजार रुपए नहीं पटाया गया।

निगम अफसरों ने बताया कि 22 जुलाई को निगम में पैसा जमा किये बिना ही सामान हटाकर भाग गया। निगम कमिश्नर हरेश मंडावी के निर्देश पर भवन अधिकारी व बाजार विभाग के नोडल अधिकारी प्रकाशचंद थवानी ने  दुर्ग थाना पहुँचकर फरार हुए सेल के संचालक इमरान बबला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *