Breaking News

त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए अधिकारी नियुक्त

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए जनपद पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने हेतु अपीलीय अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
राजनांदगांव जिला के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा जनपद पंचायत राजनांदगांव, डोंगरगांव, छुरिया और अम्बागढ़ चौकी के अपीलीय अधिकारी होंगे। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय जनपद पंचायत मोहला, मानपुर, डोंगरगढ़, खैरागढ़ और छुईखदान के अपीलीय अधिकारी होंगे। राजनांदगांव जिले में जनपद पंचायतों के मतदाता सूची तैयार करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदारों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदारों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक के रूप में कार्य करने नियुक्त किया गया है।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *