Breaking News

डेढ़ साल में खनिज न्यास निधि से दुर्ग संभाग में ख़र्च हुए 167.11 करोड़ : मानसून सत्र में वोरा के सवाल का मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

द सीजी न्यूज डॉट कॉम 

विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने तारांकित व अतारांकित श्रेणी में मुख्यमंत्री और वन मंत्री से लोकहित के कई सवाल किये। जिला खनिज न्यास निधि से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि दुर्ग संभाग के अंतर्गत बेमेतरा, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम और दुर्ग जिले में कुल 167 करोड़ 11 लाख की लागत से 1423 कार्यों को स्वीकृति दी गई। इसमें से 557 कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है।

विद्युत उत्पादन से संबंधित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लगातार विद्युत उत्पादन में वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य सरप्लस बिजली पैदा कर रहा है। आवास मंत्री मोहम्मद अकबर ने वोरा के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि दुर्ग संभाग में हाउसिंग बोर्ड के मकानों के विक्रय के लिए 15 से 20 प्रतिशत की कमी करने का अनुमोदन किया गया है, जिससे 188 मकानों को पहले से कम दरों पर विक्रय करने से जनता को इसका लाभ मिलेगा।

Check Also

छत्तीसगढ़ में कृषि के साथ-साथ उद्योगों के विकास के लिए है अनुकूल वातावरण : कैरियर निर्माण में अपनी क्षमता का बेहतर उपयोग करें युवा – मुख्यमंत्री

आईआईएम में दंतेवाड़ा के 50 युवा उद्यमी ले रहे हैं प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने मुलाकात के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *